Prime Minister Employment Generation Programme एक सब्सिडी योजना है, जिसमे व्यापर करने के लिए सरकार की तरफ से loan दिया जाता है Pmegp loan की तहत आपको 10 लाख से लेकर 25 लाख तक loan मिल सकता है | अगर आप Business सेक्टर का लोन लेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक का लोन मिलेगा और Manufacturing सेक्टर के लिए 25 लाख तक का लोन मिल सकता हैं |
अगर आप  PMEGP ONLINE APPLICATION  ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आप को KVIC online पोर्टल पे रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है.

पीएमईजीपी ऋण योजना उद्देश्य

  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार उद्यम स्थापित करना।
  • स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के विभिन्न अवसरों का सृजन करना।
  • पारंपारिक एवं भावी शिल्पकारों एवं बेरोजगार युवा वर्ग को बड़े पैमाने पर निरंतर एवं स्थिर रोजगार उपलब्ध करवाना। जिससे ग्रामीण युवा वर्ग का शहरों की ओर पलायन कम हो सके।
  • ग्रामीण व शहरी रोजगार दर बढ़ाना।
  • दस्तकारों की रोजाना आमदनी क्षमता को बढ़ाना

पीएमईजीपी ऋण योजना योग्यता

  • कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु १८ वर्ष से अधिक है।
  • आवेदक को कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए अगर उसे निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत १० लाख रूपये तथा व्यवसाय/सेवा क्षेत्र में ५ लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजना स्थापित करनी हो तो।
  • बीपीएल के अंतर्गत हो।
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG), जिन्हें अन्य किसी योजना का लाभ न मिल रहा हो।
  • सोसायटी एक्ट १८६० के अंतर्गत पंजीकृत सोसायटी। •धर्मार्थ संस्था और सहकारी संस्थान।

पीएमईजीपी ऋण योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • स्थाई निवास का प्रमाण पत्र,
  • फोटो,
  • शिक्षा प्रमाणपत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट,
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र।

हिंदी में पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें

दस्तावेजों को पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
PDF

Reference:
https://udyami.org.in/schemes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
MauInformation

FREE
VIEW