भारतीय जन औषधि केंद्र

Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Pariyojana Kendra (PMBJP)

प्रधानमंत्री जन भारतीय जन औषधि परियोजना क्या है? What is PMBJP?

इस योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया है। यह योजना भारत के औषधि विभाग द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य लोगों को जेनेरिक दवाएं (Generic Medicines) कम मूल्य पर उपलब्ध कराना है, जिससे गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज अच्छी तरह करवा सकें।

इस योजना को “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना” के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत जो जेनेरिक दवाएं (Generic Medicines) दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी उनका मूल्य कम होगा और उनकी क्वालिटी बेहतर होगी।  

भारत के औषधि विभाग ने BPPI (Bureau of Pharma Public Sector Undertakings of India) की स्थापना की है, जो इस योजना के लिए दवाओं का संरक्षण, सप्लाई और मार्केटिंग जैसे सभी काम करेगी।

जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कौन-कौन कर सकता है ( Eligible Criteria For Opening Jan Aushadhi Store)

अगर अपने बी फार्मा और डी फार्मा की पढ़ाई कर रखी है, तो आप ये केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कोई भी चेरिटेबल ट्रस्ट या फिर एनजीओ भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बस उनको किसी बी फार्मा और डी फार्मा डिग्रीधारी व्यक्ति को इस केंद्र की जिम्मेदार देनी होगी.

  • औषधि स्टोर खोलने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त जगह होना, चाहिये जो कि किराए की हो सकती हैं.
  • स्टोर के लिए 120 sq ft की जगह होना चाहिये, जिसका निर्णय बीपीपीआई स्वयं विजिट करके लेती हैं.
  • आवेदक के पास फार्मिस्ट का सर्टिफिकेट होना चाहिये.
  • आवेदक के पास रिटेल ड्रग लाइसेंस एवम टिन नंबर होना चाहिये.
  • आवेदक की हालत अच्छी होनी चाहिये, उसका टैक्स फाइल होना चाहिये. पिछले तीन साल का सभी फाइनेंसियल ब्यौरा सही होना चाहिये. जिसका परिक्षण बीपीपीआई द्वारा किया जायेगा.

केंद्र खोलने का स्थान (Place to Open Jan Aushadhi medical stores )

अगर आप जन औषधि केंद्र खोलने का सोच रहे हैं, तो आपके पास कम से कम 120 वर्ग फीट की एक दुकान होनी चाहिए. इतना ही नहीं उद्यमियों, फार्मासिस्ट और डॉक्टर में से कोई भी अस्पताल के परिसर के बाहर या किसी अन्य उपयुक्त जगह पर जन औषधि केंद्र खोल सकता है. जन औषधि केंद्र को देश के हर शहर में खोलने के लिए इस योजना का खूब प्रचार भी किया जा रहा है. बीपीपीआई द्वारा कोशिशें की जा रही है कि इन स्टोरों को रेलवे, बस, सरकारी दफ्तर के पास वाली जगह पर भी खोला जाए. इसके लिए बीपीपीआई, राज्य सरकार से बात कर रही है कि वो इन जगहों पर स्टोर खोलने के लिए स्थान मुहैया करवाएं.

विभिन्न श्रेणी के लिए जन औषधि केंद्रर खोलने के लिए दिशा निर्देश (Opening of Jan Aushadhi Stores Guidelines)-

अगर आप अपना जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए लिंक पर जाकर आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. इस लिंक पर दिशा-निर्देश और आवेदन फॉर्म से जुड़ी जानकारी आपको मिल जाएगी.

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन या पंजीकरण प्रक्रिया (How to apply or register for Jan Aushadhi Stores )

इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा पहले जो शुल्क लिया जा रहा था, उस शुल्क को अब खत्म कर दिया गया है. साथ ही इससे जुड़े फॉर्म को भी सरल तरीके से बनाया गया है ताकि किसी को भी इसे भरने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. आप अगर इस योजना के तहत अपना कोई स्टोर खोलना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए लिंक पर जाकर आप अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents for JAY)

  • आधार कार्ड- अगर आप जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. आवेदनकर्ता से फॉर्म के साथ आधार कार्ड मांगा गया है, जो की देना अनिवार्य है.
  • पैन कार्ड– जो अगला दस्तावेज आवेदकों से मांग गया है वो है पैन कार्ड. फॉर्म के साथ आपको अपने पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी लगानी होगी. वहीं अगर अभी तक आपके द्वारा अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया गया है तो इस तुरंत बना लें.
  • प्रमाण पत्र- अगर कोई संस्थान, NGO, हॉस्पिटल, या फिर कोई चैरिटेबल ट्रस्ट जन औषधि केंद्र खोलना चाहता है तो उसके पास आधार कार्ड,  पैन कार्ड के अलावा, संस्थान का प्रमाणपत्र एवं पंजीयन प्रमाण पत्र होना जरूरी है.

Online registration link:

http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx

Source:
http://janaushadhi.gov.in/

error: Content is protected !!
MauInformation

FREE
VIEW